बालोद। बालोद पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरछेड़ी में रात में पहुंचकर हंगामा करने वाले आरोपी चारवाही निवासी डोमेन्द्र साहू पिता पारख साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल में आरोपी खुद को एक पुलिस वाले का रिश्तेदार बताकर मौके पर ड्यूटीरत महिला स्टाफ व अन्य लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा था। जिसके चलते विभागीय अफसरों के निर्देश पर पीपरछेड़ी अस्पताल के जीवनदीप समिति के चौकीदार भुवन लाल कौशिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भुवन लाल कौशिक ने बताया वह समिति के अंतर्गत चपरासी का नौकरी करता है। 26 जून के रात्रि ड्यूटी के द्वौरान करीबन डेढ़ बजे आरोपी डोमेन्द्र साहू पिता पारख साहू ग्राम चारवाही के द्वारा अस्पताल में नशे की हालत में आकर, अपने आप को विभागीय अधिकारी बतलाकर गेट खुलवा कर कौन- कौन ड्यूटी में उपस्थित है, की जानकारी प्राप्त कर प्रार्थी के साथ अभद व्यवहार गाली गलौच कर धमकी दिया। अपराध कायम कर पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही।
1 thought on “पीपरछेड़ी के अस्पताल में हंगामा करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज, आरोपी फरार”
Comments are closed.