November 22, 2024

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन भी 29 जून के आंदोलन में कूदा

बालोद/डौंडीलोहारा । केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा द्वितीय चरण का आंदोलन 29 जून को ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें शासन के लगभग समस्त विभाग के कर्मचारियों का संगठन शामिल है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व,वन,कृषि, पंचायत, महिला बाल विकास, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी और यहां तक कि पेंशनर संघ भी इस आंदोलन में तन मन धन से कूद गया है। इस आंदोलन में अब राज्य का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में आंदोलन में कूद गया है। जिससे आंदोलन का रुख ही बदल गया है। अगर सरकार ने मांग पूरा नहीं किया तो यह आंदोलन लंबा खींचने की पूरी तैयारी चल रही है और राज्य के कर्मचारी मांग मनवा कर ही दम लेंगे। आंदोलन की तैयारी को लगातार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ मिलकर सभी संगठनों द्वारा लगातार बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा सरकार के लिए काफी नाराजगी देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार दिल्लीवार ने विकासखण्ड के समस्त सहायक शिक्षकों , शिक्षकों और व्याख्याताओं के साथ साथ राज्य सरकार के समस्त शासकीय कर्मचारियों से अपील किया है कि 29 जून को सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होकर अपने हक़ की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करें और सरकार द्वारा जो आर्थिक शोषण किया जा रहा है उसका विरोध करें।

You cannot copy content of this page