November 22, 2024

मर्रामखेड़ा में तुलाराम का घर तोड़ डाला हाथियों ने, 5 सदस्यों ने बचाई दुसरे के छत में जाकर जान

बालोद/डौंडी । इन दिनों एक बार फिर से गुरूर और डौंडी क्षेत्र के जंगलों में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों की संख्या 23 से 24 है। जो जंगलों को छोड़ कई बार बस्ती की ओर भी दाखिल हो रहें हैं। ऐसी ही एक घटना डौंडी क्षेत्र के ग्राम मर्रामखेड़ा में हुई। जहां बीती रात को 8:00 बजे के आसपास हाथियों का दल गांव में घुस गया। हाथी आने की सूचना कुछ घंटे पहले मिलने से खासतौर से कच्चे मकान वाले ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागे और सुरक्षित जगह पनाह लिए। इस क्रम में जंगल से लगे हुए बस्ती के पहले घर में हाथियों ने हमला कर दिया। घर के मालिक तुलाराम गोंड़ के मकान को आगे और पीछे से बुरी तरह से तोड़ दिया। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। इस दौरान हाथियों ने धान भी खाया। हाथियों के जाने के बाद देर रात को ग्रामीण राहत की सांस ली लेकिन दहशत रात भर बरकरार भी रहा। लोगों को डर था कहीं हाथी वापस ना आ जाए। वन विभाग की टीम भी मशक्कत में लगी रही कि कैसे भी करके उन्हें बस्ती से बाहर करें। जिसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को हाथियों का दल पेटेचुआ गुरुर ब्लॉक की ओर बढ़ गया। तुलाराम के घर 5 सदस्य थे जो रात में दूसरे के घर छत में पनाह लिए थे।

You cannot copy content of this page