ये किस्सा गजब है साहब ,,,शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने मारा था सास के घर छापा, पकड़ाया दामाद, गया जेल
बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में पुलिस कार्रवाई का एक रोचक किस्सा सामने आया है। जहां लगातार कुछ कोचियों द्वारा शराब बेचने की शिकायत थी। जिसको लेकर पंचायत सरपंच अरुण साहू सहित युवाओं ने एसपी जितेंद्र यादव को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। तो वहीं विधायक संगीता सिन्हा के समक्ष भी यह मुद्दा उठा था । जिसके बाद लगातार यहां कोचियों की धरपकड़ जारी है। इस क्रम में गांव की एक महिला धनेश्वरी के घर से भी शराब बेचे जाने की शिकायत सामने आई थी। इस बात की पुष्टि होने के बाद बालोद पुलिस की टीम उसके घर में छापा मारने पहुंची थी। गांव में शराब की बिक्री में अहम भूमिका निभाने वाले उनके दामाद लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ बबलू पकड़ा गया। हालांकि मौके पर शराब तो नहीं मिली। लेकिन लगातार इनके द्वारा शराब बेचे जाने की शिकायत पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई थी। जिसके मद्देनजर पुलिस ने सास के घर से दामाद लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा। बालोद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151, 107, 116 जा फौ के तहत मामला पंजीबद्ध किया। लक्ष्मीकांत पहले भी शराब बिक्री के मामले में जेल जा चूका है. इसी तरह पाररास से भी कोमल साहू को इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार कर दोनों का एक साथ में सोमवार को जेल दाखिल किया। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि आगे भी जहां-जहां से शिकायत आती है, कार्रवाई होगी। बालोद के थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि लगातार जो लोग शराब बिक्री में संलिप्त हैं। व पूर्व में गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं उन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। वर्तमान में
पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान भी विशेष रुप से चल रहा है।