4 सितंबर को बालोद में होगा सामाजिक उत्थान हेतु वैचारिक गोष्ठी
बालोद। जिला संगठन ठेठवार समाज बालोद की बैठक गत दिनों ,ग्राम संजारी में खरखरा नदी के मनोरम तट पर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर के ठेठवार सामाजिक भवन में संपन्न हुई। महासचिव बलदेव यादव ने बताया की बैठक के शुभारंभ में श्री राधा कृष्ण की आरती पूजन के बाद डॉ सुरेंद्र यदु ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। बालोद राज के निवृत्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को जिला संगठन के प्रवक्ता तथा जगदीश यदु को सलाहकार नियुक्त किया गया।
छगनलाल यदु ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज में पूर्वजों द्वारा निर्धारित जो सामाजिक परंपराएं हैं उनके महत्व तथा उनके मनोवैज्ञानिक पक्ष की जानकारी युवा वर्ग को देने की आवश्यकता है तथा नवीन परिस्थितियों में अलग-अलग जिलों में समाज के रीति-रिवाजों में भिन्नता एवं विसंगतियों पर एक चिंतन शिविर की आवश्यकता है उसके लिए हम वैचारिक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें आसपास के कई जिलों के पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजकर , विशाल वैचारिक गोष्ठी में शामिल हेतु निवेदन करने का प्रस्ताव सभा में रखा जिसे सर्वसम्मति से सहमति दी गई, तथा आगामी 4 सितंबर को वैचारिक सम्मेलन आयोजित करने की सभा ने सहमति प्रदान की । शिवराम यादव कोषाध्यक्ष ने आय व्यय प्रस्तुत किया। सलाहकार मोहन लाल यादव ने समाज को नई दिशा देने के लिए इसी तरह संगठित रह कर निर्णय लेने की प्रेरणा दी।संजारी राज अध्यक्ष उत्तम यदु , लोहारा राज अध्यक्ष केशव यादव, बालोद राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद यदु, गुंडरदेही राज अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र यदु यह चारों राज अध्यक्ष जिला संगठन में पदेन उपाध्यक्ष के रूप में , समाज की उन्नति के लिए अपने महत्वपूर्ण विचारों तथा अनुभवों को सभा में रखा l सलाहकार जगदीश यदु ने कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक गतिविधियों में आई कमियों को इसी वर्ष पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारण करने का सुझाव दिया।
प्रवक्ता नंदकिशोर यादव ने कहा कि ठेठवार समाज के प्रत्येक परिवार के सदस्यों की शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय एवं अन्य आवश्यक जानकारी एक ही प्रकार के निर्धारित प्रारूप में भरकर मंगाई जा रही है उसे शीघ्र भर कर देवें ताकि परिवारिक जनगणना को सूचीबद्ध कर सकें , जिससे सामाजिक उन्नति हेतु निर्णय लेने में आसानी होगी। । जीवन यदु, चाणक्य यादव, मोहन लाल यादव संजारी, ने भी सभा में अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। इस अवसर पर भूधर यादव, चंद्रेश ,पंचराम,भानु, द्वारिका, देवेंद्र, जीवन , मोहनलाल (आर आई), विष्णु प्रसाद,कृपाराम, उमाशंकर ,भरत लाल , कांतिलाल, प्रमोद,जयप्रकाश यादव बंधु उपस्थित थे।