घीना में शाला व व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यशाला संपन्न
देवरीबंगला। ग्राम घीना में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का समापन जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने की। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स ने प्राकृतिक आपदा और आगजनी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राकृतिक आपदा, प्राथमिक सहायता, विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को लगने वाली चोट, आगजनी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य एम एल ठाकुर ने बताया कि सभी शालाओं में साला सुरक्षा समितियों का गठन शीघ्र कर ले। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष ने कहा कि हमारी स्कूल स्वच्छ स्वस्थ कैसे बने इसके लिए सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार एवं संस्कृति से भी जोड़ना है। ब्लॉक अध्यक्ष दिल्लीवार ने कहा कि हमारे क्षेत्र के संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद सक्रियता के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सड़कों के सुधार कार्य में लगे हुए। उन्होंने क्षेत्र के स्कूल भवनों के लिए प्रदेश सरकार को कई प्रस्ताव दिए हैं। जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति मिलेगी। कार्यशाला के समापन के अवसर पर सरपंच बिंदु तारम, नरेंद्र निषाद, खिलु कोठारी, संकुल प्रभारी परमानंद साहू, रेनू देशमुख, केसर पटेल, प्रशिक्षक टी एस बाबरिया उपस्थित थे।