बालोद। हिंद सेना द्वारा बालोद जिले में बढ़ते अवैध प्लाटिंग व भूमि हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग कलेक्टर से की है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि बालोद शहर व पूरे जिले में भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कृषि भूमि एवं रहवासी प्लाट की प्लाटिंग कर विक्रय किया जा रहा है। जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा ही उक्त कार्य गरीब किसानों की भूमि कम दाम पर उनसे खरीदकर अधिक दर पर विक्रय कर अवैध कमाई की जा रही है। हिन्द सेना के लोगों ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों की जमीन दलालों से मिलीभगत से दलाल आसानी से प्लाटिंग कर लेते है जिस कारण बालोद जिले में कृषि भूमि का रकबा भी काफी कम हो गया है। दलालों द्वारा छोटे-छोटे किसानों की जमीन कम दाम पर ली जाती है और उसकी रजिस्ट्री भी कृषि कार्य हेतु खरीदी के रूप में कराई जाती है फिर कुछ दिनों बाद उक्त कृषि भूमि को प्लाटिंग कर उच्च दाम पर विक्रय कर दिया जाता है। हिन्द सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि जितने भी लोग जमीन दलाली करतें हैं, किसी के पास भी कॉलोनाइजर लाइसेंस नहीं है और कॉलोनी के विकास की जो शर्ते हैं उनका पालन नहीं किया जाता है। पूर्व में कलेक्टर द्वारा जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई थी ताकि कृषि भूमि का रकबा बचाया जा सके। नगर निवेश कार्यालय द्वारा भी अनियमितता बरतते हुए मकान बनाने की अनुमति भी जमीन दलालों के माध्यम से स्वीकृत हो जाती है। जिस कारण भू माफियाओं व जमीन दलालों का हौसला बुलंद है। इस गलत तरह से जिनके द्वारा भी भूमि की रजिस्ट्री कराई गई है वह जांच का विषय है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग समाज सेवी संगठन हिंद सेना ने की है।
ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी, जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले, जिला महामंत्री विजय कुमार हरदेल, नगर उपाध्यक्ष मुकेश बन्देवार सहित अन्य पहुंचे थे।
जमीन दलाल महिलाओं को भी कर रहे हैं टारगेट हो चुकी है घटनाएं
कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा कि जिले के कुछ जमीन दलाल भोली भाली महिलाओं को भी टारगेट कर रहे हैं और कुछ मामले सामने भी आ चुके हैं। जिसमें बालोद पुलिस केस भी दर्ज कर चुकी है। पूर्व में कुछ जमीन दलाल जेल भी जा चुके हैं। सिवनी हीरापुर में महिलाओं के साथ जमीन दलाल द्वारा धोखाधड़ी भी की गई है।