धर्मांतरण के खिलाफ उतरा हिंद सेना, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की गई ये मांगे, बताया गया कहां-कहां हो रहा है धर्मांतरण? पढ़िए पूरा मामला
बालोद। बालोद जिले में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की शिकायतें सामने आ रही है। खासतौर से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा हिंदू धर्म के लोगों को बहला कर अपने धर्म शामिल किया जा रहा है। भोले भाले लोगों को धर्मांतरण का शिकार बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ हिन्द सेना ने कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी, बालोद जिला महामंत्री विजय हरदेल,
यशवंत निषाद सहित अन्य समाजसेवी लोगों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि बालोद शहर के कुछ इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम पढ़े लिखे लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है।
यह मांग भी रखी गई
ज्ञापन के जरिए हिन्द सेना ने कहा है कि कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो ईसाईं धर्म अपना चुके हैं लेकिन आज अपने अन्य जाति के प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग भी हिंद सेना ने की है। तो वही हिंद सेना के लोगों ने यह आशंका भी जाहिर की है कि अगर समय रहते किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदू संस्कृति पर पूरी तरह से हमला हो जाएगा और धीरे-धीरे धर्मांतरण का ही बोलबाला होगा। इसलिए समय रहते इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि इस देश में धर्म को लेकर स्वतंत्रता दी गई है लेकिन किसी को बहका कर या दबाव पूर्वक या किसी भी तरह के प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण करवाया जाना भी गलत माना गया है। इसीलिए छत्तीसगढ़ हिंद सेना समय रहते हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए यह कदम उठा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता गजेंद्र कुमार साहू व यशवंत निषाद ने कहा कि हिन्द सेना समाज सेवी संगठन यह पुरजोर मांग करती हैं कि वर्तमान में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, हरिजन व आदिवासी लोग शासन द्वारा निर्धारित अपनी जाति का लाभ लेकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। ऐसे लोग बहकावे में आकर इसाई धर्म अपना रहे हैं। उनके विरुद्ध भी जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया जाए। गैरकानूनी रूप से हिंदू से ईसाई धर्म में हो रहे धर्मांतरण की कार्यवाही पर रोक लगाकर
कानूनी कार्रवाई की मांग भी हिंद सेना ने की।
इस तरह से हो रहा है धर्मांतरण
ज्ञापन के जरिए हिंद सेना के पदाधिकारियों ने बताया है कि विगत कुछ माह से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा जिले के अंतर्गत शहर एवं आसपास के गांव के शिक्षित, अशिक्षित, कम पढ़े लिखे एवं भोले भाले हिंदुओं को कई माध्यमों से संपर्क कर जैसे सभा मीटिंग आयोजित कर, उनके घरों में जाकर, उन्हें गलत ढंग से बहला-फुसलाकर, कुछ कागजातों में हस्ताक्षर करवाकर, ईसाई धर्म के अनुयाई बना कर मजबूर कर ,उन्हें हिंदू ईसाई धर्म में सम्मिलित कराया जा रहा है। जिसके कारण हिंदू धर्म की आस्था, संस्कृति, विश्वास पर कुठाराघात हो रहा है। यदि तत्काल नहीं रोका गया या कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो निकट भविष्य में ईसाई धर्म के नाम पर ढकोसला अपने अंतिम चरण सीमा पार कर लेगी तथा हिंदू धर्म आस्था एवं संस्कृति को गंभीर क्षति पहुंचेगी। शांति भंग होने से कोई भी घटना या जानमाल की क्षति की प्रबल संभावना है। कलेक्टर के अलावा इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुलिस महानिदेशक रायपुर,एसपी बालोद व विधायक संगीता सिन्हा को भी भेजी गई है।