स्व. पति के मठ पर ही जाकर इस पत्नी ने लगाई खुद को आग, मौत

बालोद। ग्राम बुंदेली (मालीघोरी) की रहने वाली एक पत्नी इंदर बति बाई की मौत आग में जलने से हो गई है। उन्होंने आत्महत्या की थी। दरअसल में महिला ने उसी जगह पर खुद को आग लगाया जहां पर लगभग 20 साल पहले उनके पति की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ था। मठ के पास ही जाकर शनिवार की शाम 4:30 बजे महिला घर से डिब्बा में मिट्टी तेल लेकर निकली थी और खुद को आग लगा ली। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में शाम 6 बजे जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया था। जहां कल इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र होने के कारण बालोद पुलिस आगे की कार्रवाई अब लोहारा पुलिस को सौंप रही है। आत्महत्या की वजह क्या हो सकती, यह भी जांच का विषय है। बताया जाता है कि महिला के बेटे की भी कुछ साल पहले मौत हुई थी। जिसके बाद वह बहु, नाती के साथ रहती थी।

You cannot copy content of this page