बड़ी खबर- गांव से गायब युवक युवती की लाश मिली जंगल में फंदे पर झूलती, प्रेम प्रसंग का मामला मान लोहारा पुलिस कर रही जांच, पढ़िए पूरा मामला
बालोद/ डौंडीलोहारा। लोहारा ब्लॉक के एक गांव में आत्महत्या का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें जंगल में ही युवक और युवती की लाश मिली है। घटना गोंदली डैम के पास लगे हुए ग्राम सहगांव के जंगल के पास हुई है। जहां पर रविवार को सुबह ग्रामीणों ने फंदे पर लाश देखी थी। घटना की जानकारी देर शाम को लोहारा पुलिस को मिलने के बाद जांच हुई तो यह बात सामने आई कि युवक-युवती दोनों एक ही ग्राम बैहाकुहा के रहने वाले हैं। युवक का नाम 23 वर्षीय लेखराम पिस्दा 23 साल व युवती का नाम माधुरी नायक 20 साल है। थाना प्रभारी आरपी यादव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का ही है परिजनों से पूछताछ में यह बात निकलकर आई कि दोनों ही 4 नवम्बर को देर शाम को अपने गांव से गायब थे। पीएम आज सोमवार को होगा। आगे की जांच चल रही है।