मोहला।
शिक्षको की स्वप्रेरणा से सभी शालाओ में स्मार्ट क्लास उदघाटन की कई कड़ियों के बाद अब अंतिम उदघाटन कार्यक्रम विधायक गोद ग्राम उरवाही में 11 नवम्बर को होगा। इसके बाद मोहला ब्लॉक के सभी शासकीय प्रा व मा शालाएं डिजीटल एजुकेशन से जुड़ जाएगा। कोरोना काल मे हुये इस नवाचार की सभी ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की है। इसके लिए मोहला के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, शिक्षको व अधिकारियों की मेहनत रही है।
ज्ञात हो कि स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी से पढ़ाई की ऐसी पहल पूरी तरह शिक्षको व जनसमुदाय के स्वयं के खर्चे पर हुआ है। शासन से इसके लिए कोई सहयोग नही दिया गया है। पढ़ई लिखाई के मामले में विगत वर्षो से अपनी अलग छाप छोड़ने वाले मोहला ब्लॉक की पढ़ाई में स्मार्ट टीवी का उपयोग बहुत ही विशेष पहल है। 11 नवम्बर के उदघाटन के बाद मोहला के सभी 275 प्रा व मा शालाओ में स्मार्ट टीवी द्वारा डिजीटल क्लास स्थापित हो जाएगा।
फिलहाल शालाओ के बंद रहने के बाद भी स्मार्ट टीवी से छोटी छोटी टोली में मोहल्ला क्लास संचालित हो रहा है। मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया की आधुनिक शिक्षा में डिजीटल स्टडी बहुत ही महत्वपूर्ण है । ऐसे में मोहला के शालाओ में स्मार्ट टीवी द्वारा पढ़ाई कराना वनांचल के शिक्षा के विकास में अनूठी पहल साबित हो रहा है। वर्तमान में संपर्क एप्प, पढ़ई तुहर दुआर एप्प व कई वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल है जिनमे बच्चो के लिए उपयोगी स्टडी मटेरियल है। इस सब का स्मार्ट टीवी द्वारा बेहतर उपयोग करके अध्यापन कराने से बच्चो को काफी लाभ होगा।
संजय जैन ने बताया कि 11 नवम्बर के अंतिम उदघाटन कार्यक्रम के लिए सभी बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया, जिससे शिक्षा के विकास में सभी जुड़ सके। अब मोहला के सिर्फ 15 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापना बाकी रह गया।