आप का कहना- मनरेगा मजदूरों के विरुद्ध भ्रष्टाचार उजागर करने पर हुआ झूठा एफआईआर, होगा जनपद कार्यालय डौंडी लोहारा का घेराव, कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
बालोद(डौंडी लोहारा। जनपद पंचायत डौंडी लोहारा अंतर्गत ग्राम मुड़िया के ग्रामीण जन अत्यधिक परेशान है,वजह ग्रामीणों ने बताया भ्रष्टाचार व शासन प्रशासन की दबंगई।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बताया गया कि गांव में रोजगार गारंटी के अंतर्गत कार्य प्रारंभ है जिसमे मजदूरी संबंधी गड़बड़ी की जा रही है।मजदूरों की रोजी को काटा जा रहा है और मजदूरी की रकम कम ज्यादा कर दी जा रही है। किसी मजदूर के 10 रुपए प्रतिदिन किसी के 20 तो किसी के 30 रुपए प्रतिदिन के काटे जा रहे है,और इस संबंध में जब हमने इंजीनियर को शिकायत की तो उन्होंने मजदूरों को न्याय तो नही दिया किंतु तोहफे में भ्र्ष्टाचार को दबाने व गलतियों को छुपाने 4 मजदूरों के खिलाफ एफआईआर कर दी,और क्यों न करे, शासन प्रशासन एक ही तो है,आम आदमी कौन है।आम आदमी तो इनकी नाकामियों की सजा व इनको मलाई खिलाने वाला बंधवा मजदूर बन गया है। क्षेत्रीय विधायक को तो स्टार प्रचारक बनने से फुर्सत नही और प्रशानिक अधिकारियों को कार्यालय के कुर्सी से उठ कर धूप में आने की परवाह है।हमारे जैसे आम आदमी की सुनने वाला कोई नहीं है। गरीब मनरेगा मजदूरों के लिए आवाज उठाने वा न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले सुरेगांव थाना का भी घेराव किया था लेकिन कोई सार नही निकल पाया। अब हालत यह है कि मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने में विफल प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई जाए,जो भ्रष्टाचारियों को कुर्सी में बैठते है और जो भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज लगता है। उनके उपर फर्जी एफआईआर कर दिया जाता है।आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार रोकने वा मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने अपनी संघर्ष जारी रखी हुई है,इस विषय में आप बालोद इकाई द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे उल्लेख है कि ग्राम मुड़िया के ग्रामीणों के रोजी में कटौती के चलते ग्रामीण मजदूरों ने जनपद सीईओ वा इंजीनियर से सवाल पूछा गया तो मनरेगा मजदूरों के खिलाफ झूठी एफआईआर की गई। इस संबंध में आज से तीन दिन के अंदर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करे,अन्यथा आज से तीन दिन बाद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी समस्त ग्रामवासी मुड़िया के निवासियों के साथ मिलकर जनपद पंचायत डौंडी लोहारा का घेराव करने बाध्य होंगे। जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगी। ऐसा अल्टीमेटम आप पार्टी के लोगों ने दिया है। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा अन्याय व भ्रष्टाचार कोई भी आम आदमी नही सहेगा,आम आदमी पार्टी आम लोगो से जुड़ कर बनी है,हम पैसे से सत्ता और सत्ते से पैसा कमाने वाले नही है।
ग्रामीणों ने इस बात को सुनकर एक विश्वास पाया कि छत्तीसगढ़ में ऐसी भी पार्टी है जो आम जनों के साथ खड़ी है,और अब मुड़िया के मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। इस संबंध में विनय गुप्ता गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ग्रामीणों पर जो एफआईआर हुआ है वो भ्रष्टाचार को छुपाने के मकसद से किया गया है। जिसमे प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने वा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए की है,किंतु आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को नही सहेगी,हम ग्रामीण जन के साथ है,हम हर गरीब मजदूर किसान भाइयों के साथ है जिसका शोषण हो रहा है,हम और गरीबों का शोषण नही होने देंगे।