Thu. Sep 19th, 2024

BigBreakingNews- गुरुकुल स्कूल के प्राचार्य के साथ 4.50 लाख रुपए की जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने किया धोखेबाज को गिरफ्तार

बालोद। बालोद शहर के एक नामी प्राइवेट स्कूल गुरुकुल स्कूल के संचालक व प्राचार्य कमल नारायण साव के साथ ₹459000 की जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने वार्ड 8 देवरी बांग्ला थाना देवरी के रहने वाले पोखन लाल साहू पिता खोरबाहरा राम साहू उम्र 50 साल को आज धारा 420 के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। मामला जमीन की खरीदी बिक्री से जुड़ा हुआ है। आरोपी द्वारा अपनी जमीन को प्राचार्य को बेचा गया था। इकरारनामा भी हुआ था जिसमें आरोपी ने कहा था कि 1 साल के भीतर आपके नाम से जमीन रजिस्ट्री करवा दूंगा लेकिन करवाया ही नहीं और बाद में प्राचार्य को पता चला कि इस जमीन को तो उसने दूसरे को भी बेच दी है। इस धोखाधड़ी का पता चलने के पहले एक बार आरोपी परिवार सहित स्कूल आया और फिर अपने बेटे की नौकरी लगने के नाम से पैसों की जरूरत बताकर फिर से ₹200000 मांग लिया। आरोपी की पत्नी ने अपना एटीएम कार्ड दे दिया। यह कहकर कि इससे ₹10000 हर महीने पैसा निकालते रहना। दो माह तक जब खाते में ₹1 नहीं आया तब प्राचार्य को संदेह हो गया कि उनके साथ पूरी तरह से ठगी हो रही है। फिर जब उन्होंने आरोपी से जमीन दिलाने की बात कही तो कहने लगा कि इस जमीन को मैं दूसरे को बेच चुका हूं। आपको दूसरी जमीन दे देता हूं। आरोपी की हरकत को भापते हुए फिर प्राचार्य ने जमीन को कब्जा किया और फिर थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सभी मामलों की जांच व दस्तावेजों के परीक्षण के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page