Thu. Sep 19th, 2024

बड़ी खबर- गुरुर ब्लॉक के इस गांव से मिलें एक ही दिन में 42 कोरोना के मरीज सभी हैं वेयर हाउस के हमाल

बालोद/ गुरुर। गुरूर ब्लाक के ग्राम चिटौद में कोरोनावायरस का इस कदर विस्फोट हुआ है कि यहां आज एक ही दिन में 46 मरीज पाए गए हैं। जिसमें 42 एंटीजन टेस्ट व 4 रैपिड टेस्ट से हैं। खास बात यह है कि सभी 42 मरीज वेयरहाउस चावल गोदाम के कर्मचारी यानी हमाल हैं और सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस गांव में पूर्व में 25 कोरोना केस मिल चुके हैं। अब 25 और 46 दोनों मिलाकर 71 मरीज हो गए हैं। सभी मरीजों को पाकुरभाट सेंटर में भर्ती कराया गया है तो वही गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों गांव में कुछ मरीज मिले थे। जिसके बाद उन्होंने वेयरहाउस जाकर जांच शिविर लगाई। जहां एंटीजन टेस्ट 42 और rtcpr टेस्ट में चार कुल मिलाकर 46 केस पॉजिटिव पाए गए। आज 123 कर्मचारियों की जांच हुई। जिसमें 42 पॉजिटिव निकले। वहां 500 के करीब कर्मचारी काम करते हैं। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आशंका है कि मरीजों की संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है।
बालोद तहसील कार्यालय का पटवारी भी हुआ शिकार
इधर बालोद तहसील कार्यालय में पदस्थ एक पटवारी की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद तहसील कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खलबली मची हुई है ।सुरक्षा के लिहाज से सभी अपना अपना टेस्ट करवा रहे हैं।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page