रासेयो इकाई शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित हुआ स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर मैम के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 प्रो. संजय सप्तर्षि और इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे मैम के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के बाहर के जगहों को साफ – सफाई करने का निर्णय लिया गया जिसमे महाविद्यालय के एनएसएस स्वयसेवियो द्वारा महाविद्यालय के त्रिवेणी परिसर, महाविद्यालय के बाहर शीतला मंदिर के पास सफाई का अभियान चलाया गया तथा रानी सागर में डाले गए अनेक वस्तु जिसमे प्लास्टिक का मिश्रण था उसे वहा से निकाल कर अलग किया गया। और नगर पालिका वाहन के मदद से उसे सही जगह पहुंचाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों का बस यही नारा था की – आओ एक बदलाव करे, देश का कोना – कोना साफ करे। और एनएसएस के स्वयंसेवी , स्वयं से पहले आप यह मोटो लेके अपने महाविद्यालय से यह स्वच्छता कार्य का आरंभ किया।
स्वच्छता सिर्फ स्वयं में नहीं, स्वयं से रखो, स्वयं के लिए रखो। रा.से. यो. के स्वयंसेवी इसी बात को अपना मार्गदर्शन मानते हुए स्वयं से कार्य शुरू करते है जो समाज को एक नई पहल, नई उम्मीद, और एक नया रास्ता देता है।