Thu. Sep 19th, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितम्बर

18 जनवरी 2025 को किया जाएगा चयन परीक्षा का आयोजन

बालोद। शिक्षा सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की तिथि 23 सितम्बर तक बढ़ाई गई। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य साधना अनुपम दलेला ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति भोपाल द्वारा तिथि में वृद्धि कर अब 23 सितम्बर तक कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट इन पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 में अध्ययनरत् कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राएँ जिनका जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 है ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

Related Post

You cannot copy content of this page