सेलूद/ बालोद। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा क्षेत्र पाटन के जनसंपर्क दौरे पर रहे। उनके साथ संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद भी उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान ग्राम सेलूद में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके आग्रह पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्यों की मंजूरी दी गई।
इसी क्रम में ग्राम-पतोरा के गौठान, जहां बिहान समूह द्वारा गोबर से बनाए दीए एवं अन्य सजावटी समानों की प्रदर्शनी लगाई गई।
जिनका अवलोकन सीएम व संसदीय सचिव ने किया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।