बड़गांव के श्री सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चैत नवरात्रि पर्व 2 अप्रैल से, होंगे विविध आयोजन

बालोद। श्री सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बड़गांव, डौंडीलोहारा में चैत्र नवरात्रि पर्व 2022, 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगा। इस दौरान पूरे 9 दिन विविध आयोजन रखे गए हैं। 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे ज्योति कलश स्थापना होगी। 6 अप्रैल को पंचमी पूजा शाम 4:00 बजे होगी। अष्टमी हवन 9 अप्रैल शनिवार दोपहर 3:00 बजे व ज्योति कलश विसर्जन 10 अप्रैल रविवार शाम 4 बजे होगी। जय बजरंग परमानंद पंडवानी दल ग्राम अकलोरडीह भिलाई चरोदा की प्रस्तुति 4 से 9 अप्रैल तक दोपहर 12:00 बजे से होगी। 4 अप्रैल को श्री राम मानस परिवार समिति बड़गांव, 5 अप्रैल को जय शीतला पुरुष सेवा मंडली बड़गांव, जय अंबे महिला सेवा मंडल बडगांव, 6 अप्रैल को जय सरस्वती महिला मानस मंडली, 7 अप्रैल को उमंग महिला जस सेवा मंडली बड़गांव, 8 अप्रैल को आस्था महिला मानस मंडली बड़गांव, 9 को नवज्योति महिला मानस मंडली बड़गांव की प्रस्तुतियां होगी। उक्त मानस कार्यक्रम रोजाना सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होंगी। जस सेवा गायन का कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा।

गांव के युगल किशोर साहू ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार भी हो रहा है। जिसमें दानदाताओं से सहयोग की अपील भी की गई है।

You cannot copy content of this page