जिला स्तरीय रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता 3 अप्रैल को, देखिए कौन सी मंडलियां इस दौड़ में आगे
बालोद| जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण स्तर पर जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा रामायण मंडलियों के बीच जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बालोद जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘जय बजरंग मानस मण्डली ग्राम देवारभाट‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गुरूर जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘राम रूची मानस मण्डली ग्राम डोटोपार‘‘, गुण्डरदेही जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री हरिओम मानस परिवार ग्राम धर्मी‘‘, डौण्डीलोहारा जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री राम मानस मण्डली ग्राम पापरा और डौण्डी जनपद पंचायत स्तर पर ‘‘श्री मानस गंगा समिति ग्राम भैंसबोड़‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इनका जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 03 अप्रैल 2022 को गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण, झलमला में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।