सिरपुर में कर्मा जयंती-मिथिलेश निरोटी बोले, समाज में सभी समान होते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब

देवरीबंगला। ग्राम सिरपुर में ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम की महिलाओं व बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकालकर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य राजाराम तारम ने की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि कर्मा जयंती मनाने का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट और जागरूक करना है मां कर्मा का आदर्श मानकर साहू समाज सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लें। हम सबको इसका पालन करना है। समाज में सभी समान होते हैं। चाहे वह अमीर हो या गरीब। कर्मा जयंती के अवसर पर सरपंच तिलकराम नेताम,बिंझुराम भौसारय, इंदरसिह,सोनारसिह निषाद,सुलेमान खान,सालिक टेकाम,संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, कीर्तन साहू, पूरन साहू, बिहारी साहू, नीलकंठ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थी। रात्रि में श्रद्धा सुमन बालिका मानस मंडली पचपेड़ी (भखारा) का कार्यक्रम हुआ।

You cannot copy content of this page