तवेरा में बनेगी नई पानी टंकी तो अर्जुंदा में लगेगा हाई मास्ट सोलर लाइट, संसदीय सचिव निषाद ने किया भूमिपूजन

बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तवेरा में सम्मिलित होकर नवीन पानी टंकी, किचन में शेड निर्माण, हाई स्कूल अतिरिक्त कमरा, आंगनबाड़ी केंद्र 3, पानी टंकी निर्माण के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए। इस अवसर पर श्रीमति सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,श्रीमति सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही, श्रीमती देवीका बंजारे जनपद सदस्य, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, तरुण पारकर , प्रमोद बारले, फरीद खान, ललित बारले, चमन निषाद, द्वारिका साहू ,ढाल सिंह बारले, पुष्पा बारले ,कविता बघेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसी तरह नगर अर्जुन्दा में मिनी माता मंगल भवन चौक के पास छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, सोलर हाई मास्ट (सौर लाइट) का भूमि पूजन संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंदरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष संतु राम पटेल ,नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र हास देवांगन, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अनुभव शर्मा ,पार्षद लेखराम गेंद्रे, मोहित मेश्राम, नूरेंद्र ठाकुर, रंजना देवांगन, आशा बंजारे, निलेश्वरी निषाद, रोशन सिन्हा, एल्डर मैन सुरेश गांधी एवम दिलीप देशलहरे, रामाधार गजेंद्र, दिग्विजय ठेठवार ,एवम नगर के वरिष्ठ एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।