Sat. Sep 21st, 2024

राजनांदगांव/मोहला । मोहला ब्लॉक में इन दिनों नई तकनीक से पढ़ाई की शुरूआत की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण काल में भी किसी न किसी विकल्प पर बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षक कार्य कर रहे है। मोहला के शिक्षको द्वारा स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी से पढ़ाने की नई सोच शुरू की गई है। इस कड़ी में कोर्रामटोला संकुल के 15 शालाओं में शिक्षकों ने स्वयं के खर्चे व जनसहयोग से टीवी लगाया, जिसका शुभारंभ इन्द्रशाह मण्डावी विधायक मोहला मानपुर द्वारा किया गया।

इस मौके पर विधायक मण्डावी ने संकुल के कर्मठ शिक्षक सनतकुमार देवहरे, हरिश्चंद्र कोमा, अखिलेश लोन्हारे, भुवन मेश्राम, पुष्पा पुरामे, रुपरेखा रामटेके, नरेन्द्र रामटेके, भीष्मा भुआर्य, प्रणीता साहु, सुनीता धुर्वे, संध्या हेडामें, रश्मि श्रीवास्तव, अनिता यादव, सुभद्रा तारम, कमलेश , कांति कुंजाम, अंजु साहु, प्रवीण गलफट, रूपेन्द्र कुरेशिया, प्रीति देवांगन, विरेन्द्र ठवरे, योगिता मरकाम, लक्ष्मी गेडाम, प्रज्ञा खोब्रागढे, सादिक अहमद, सरिता खान, खुबलाल नायक, किरण देशमुख, अनुज तुलावी, पुष्पा कोमरे ,रामनारायण तिवारी, चंद्रनाथ वर्मा, सरिता सुर्यवंशी, कविता बोरकर, बिसनाथ जामडे का सम्मान किया। बेहतर समन्वय के लिए संकुल समन्वयक रूपेंद्र कुमार नंदे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा में इस नवाचार के लिए शिक्षकों ने स्वयं राशि खर्च किया है, साथ ही बहुत से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी आर्थिक सहयोग किया है। सरपंच संतराम मांझी ने 5 स्कूलों को 3000-3000 राशि, रतन तारम ने 2000, नरेश कुंजाम 2000 टीवी के लिए दान किया है। उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने विभागीय अधिकारियों व शिक्षक राजकुमार यादव, समाज सेवी संजय जैन की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। इन्द्रशाह मण्डावी ने राजेन्द्र देवांगन, सतीश ब्यौहरे, राजकुमार यादव, संजय जैन जैसे लोगो के योगदान को शिक्षा के विकास के लिए श्रेष्ठ बताया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को शिक्षा के महत्व को समझने व समाज मे शिक्षा को सर्वोपरि स्थान देने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि इन्द्रशाह मण्डावी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय जैन, बीरेंद्र मसिया, सरपंच नरेश कुंजाम, लगनु चंद्रवंशी, गमिता लोनहरे, मीना मांझी, सुरजीत राजपूत, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, सदानंद शेंडे, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, रूपेंद्र नंदे, सईद कुरैशी, सुनील शर्मा, मलेश मालेकर, राजकुमार यादव व ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Post

You cannot copy content of this page