धमतरी में श्री रामनवमीं का होगा भव्य आयोजन, बैठक में रूपरेखा होगी तैयार,पढ़े पूरी खबर…
दादू सिन्हा, धमतरी।
धमतरी शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से रामनवमी के आयोजन किया जाएगा, जिसकी रूप रेखा तैयार करने श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने बैठक के द्वारा बैठक आयोजित किया जा रहा है, जिसकी जानकारी देते हुए श्री राम नवमीं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि,श्री रामनवमीं आयोजन समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला जाता है,लेकिन पिछले दो वर्षों से श्री रामनवमीं का आयोजन कोरोना काल को देखते हुए स्थागित किया था,लेकिन इस वर्ष भव्य रूप से श्री रामनवमीं को मनाने की योजना बन चुकी है, जिसके लिए दिनांक 31 मार्च 2022 दिन गुरुवार को समय शाम 7:00 बजे गुजराती धर्मशाला में बैठक रखा गया है,श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने सभी जिलेवासियों आमंत्रित किया है, आपको बता दे कि इस आयोजन में धमतरी जिले के आस पास के क्षेत्र के लोग भी आयोजन में सम्मिलित होने आते है, और साथ ही धमतरी के अलावा और अन्य जिले के लोग भी उपस्थित होते है, श्री रामनवमीं के पहले दिन धमतरी शहर में मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाला जाता है जिसमे बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल में बैठकर भगवा झंडा लेकर निकलते है, वहीं श्री राम नवमी के दिन शहर के बनियापारा श्री सिधेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से शोभायात्रा यात्रा प्रारंभ होती है, शोभायात्रा को विभिन्न संगठन एवं विभिन्न समाज जन बड़े धूम धाम से फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत करते है और श्री राम भक्त बड़े जोश के साथ जयकारा लगाते हुए बढ़ते है जोकि धमतरी आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास सम्पन्न होती है।