ग्राम कामता में मना भक्त मां कर्मा की जयंती

डौंडीलोहारा। ग्राम कामता में भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच नेतराम तारम, ने कहा कि समाज में सब मिलकर किसी कार्य को करते हैं तो वह कार्य सफल होता है और मां कर्मा की लीला के बारे में बताया गया कि मां कर्मा, भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में हमेशा लीन रहती थी भगवान के अलावा उसको कुछ और दिखाई नहीं देती थी और भगवान श्री कृष्ण के अलावा जीवन में कुछ पाने की इच्छा भी नहीं रखते थे । कार्यक्रम में उपस्थित तुकाराम साहू (लेखापाल), सामाजिक अध्यक्ष मंगेश साहू ,सचिव चुम्मन साहू, नंदकुमार साहू, गुहरी राम साहू, अवध साहू तिलेंद्र साहू, दयाराम साहू, सुखित साहू ,असवंत कुमार, बिसेलाल, विश्राम साहू, सुखचंद साहू, भवन साहू, ओमप्रकाश साहू, संदीप कुमार, मनीष साहू ,थानेश्वर साहू, मुकेश कुमार, गेवेंद्र कुमार ,राकेश साहू, जीवराखन , एवं महिलाएं शकुन बाई ,देव कुमारी, सावला बाई ,उर्मिला बाई ,कृत बाई, धरमीन बाई, ओमलता बाई उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page