परसवानी में बह रही राम भक्ति की वाणी, दो दिवसीय मानस गान की प्रस्तुति से बिखरी भक्ति की छटा
आयोजन का शुभारंभ करने पहुंचे संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ के कई कोने से प्रस्तुति देने आ रही मंडलिया
बालोद। परसवानी गांव में दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 8-8 मंडलियों की प्रस्तुति होगी। जो छत्तीसगढ़ से अलग-अलग कोने से आएंगे। जहां शनिवार को इस मानस मंच पर सुर सिंगार मानस मंडली गातापार अभनपुर, मुरिया मानस मंडली परसोदा उत्तर बस्तर, स्वरधारा मानस मंडली तुलसीपुर राजनंदगांव, ओम आदित्य मानस मंडली रिसाली भिलाई नगर, जय बजरंग मानस मंडली देवार भाट बालोद, श्री गंगा मानस परिवार टेकापार बालोद, सच्चिदानंद दीप ज्योति बालिका मानस मंडली गारका डौंडीलोहारा, जय सरस्वती बालिका मानस मंडली मड़ाई भांठा धमतरी की प्रस्तुति हुई।
वहीं रविवार को झन भूलो मां बाप ला मानस मंडली तेलीनबांधा, दाई के दुलार मानस मंडली कन्हारपुरी गुरुर , श्री राम मानस मंडली पिपरहट्टा गरियाबंद, मोर नान्हे सँगवारी मानस मंडली देवरी भखारा, समर्पण ज्ञान गंगा मानस मंडली रिसामा दुर्ग, लव-कुश मानस मंडली कुल्हाड़ी धमतरी, गीता के संदेश बालिका मानस मंडली बहोरन भेड़ी अंबागढ़ चौकी, एकता बालिका मानस मंडली कांकेतरा की प्रस्तुति होगी। शनिवार को श्री गंगा मानस मंडली टेकापार के व्याख्याकार ने सीता स्वयंवर की कथा को संगीतमय प्रस्तुति के साथ पिरोया तो वही भक्ति गीतों पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। व्याख्याकार ने सगुण और दुर्गुण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर एक दुर्गुण हो तो बाकी दुर्गुण चले आते हैं। लेकिन कहीं कोई अच्छा काम करना हो तो भीड़ जुटना मुश्किल होता है। कहीं कुछ बुरा हो तो भीड़ अपने आप चली आती है। यह आज की सच्चाई है। लेकिन हमें अच्छाई के रास्ते पर चलना होगा। राम के जीवन से हमें अच्छाइयों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारना होगा।
उद्घाटन करने पहुंचे संसदीय सचिव
संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम परसवानी में दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन के उद्घाटन में सम्मिलित हुए। रामायण का समापन रविवार को होगा। प्रत्येक दिवस 8-8 मंडली की प्रस्तुति हो रही है। मानस गान के नाम से यह गांव प्रख्यात है। यहां वर्षों से इस तरह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गांव में भक्ति का माहौल रहता है। विधायक ने आयोजन की सराहना की। बता दें कि यह वही गांव है जहां पर पिछले वर्ष दशहरा पर गांव की बेटियों ने रामलीला की बागडोर संभालते हुए मंच पर अभिनय किया था। जुड़वा बहनों रितु व नीलम ने राम लक्ष्मण का किरदार निभाया था। जिससे उस गांव को प्रसिद्धि और बढ़ी। तो वही गांव के पुरुषों ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर ग्राम परसवानी में नवनिर्मित चबूतरा शेड एवं गोबर खरीदी का शुभारंभ किए।
इस अवसर पर संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती कमलेश्वरी यादव सरपंच, सरिता यादव उपसरपंच , डालम पारख ,श्री देशमुख ,शैलेन्द्र देशमुख जी, मंगल राम साहू सरपंच बोरगहन, अर्जुन ठाकुर ,भुवन यादव ,गोवर्धन देवांगन , हुमन लाल धनकर , गिरधर लाल यादव , अजीत नेताम , लतेल यादव सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गौठान में अब गोबर खरीदी होने से यहां के ग्रामीणों को लाभ होगा। यहां लोग गोपालन को लेकर पहले से आगे हैं। अब अपने गौठान में गोबर बेचकर अतिरिक्त लाभ कमा सकेंगे।