Sat. Sep 21st, 2024

शिक्षा के प्रति जुनून हो तो ऐसा भी- स्वयं के खर्च से शिक्षको ने यहां संकुल के 20 शालाओ में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई शुरू की

मोहला। कोविड-19 के संक्रमण काल में भी किसी न किसी विकल्प पर बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षक कार्य कर रहे है। मोहला के शिक्षको द्वारा स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी से पढ़ाने की नई सोच शुरू की गई है। इस कड़ी में पेंदाकोड़ो संकुल के 20 प्रा. व मा. शाला शालाओ में शिक्षको न स्वयं के खर्चे व जनसहयोग से टीवी लगाया। जिसका उदघाटन इन्द्रशाह मण्डावी विधायक मोहला मानपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक मण्डावी ने संकुल के कर्मठ शिक्षक भुवनदास मानिकपुरी, चंद्रिका कोमरे, हरिशंकर देशलहरा,थानसिंह गांवरे, नूतन सिंह साहू, दीप्ति ठाकुर,रामरतन कोमरे, चन्द्रहास सोनी, संतोष सोरी, दमयंती कौशिक, कैलाश कोमरे, गंगोत्री नेताम, आत्माराम नेताम, कन्हैयालाल गोटे, ज्ञानसिंह साहू, देवनी कोमरे,दम्मीचंद निषाद, कांशीराम कंवलिया,नरसिंह हिड़ामें, रेखा सलामें, भागीरथी कुंजाम,सरोज साहू,उमा यादव, सुचित्रा सोनी, ओमप्रकाश कोवाची, यशवंत शाह मंडावी,जनकलाल तुलावी, वेदप्रकाश भुआर्य, राजेंद्र ठाकुर, संतोषी सलामें, शंकर लाल साहू, संगीता श्यामकर, शांति हिचामें, महेश्वरी गोटे,पीतराम कोर्राम,धनसिंह देवांगन,सदाराम कुंजाम,दीपक राजपूत,अजय अनुप रामटेके, सलूजा कोवाची,कल्याणसिंह नायक, लता कोमरे, उषा घावड़े एवं सरोज नरेटी का सम्मान किया। बेहतर समन्वय के लिए संकुल समन्वयक विष्णु निषाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


विशेष बात यह है शिक्षा में इस नवाचार के लिए शिक्षको ने स्वयं राशि खर्च किया है। साथ ही बहुत से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी आर्थिक सहयोग किया है। सतीश ब्यौहरे ने मजियापार व राजेन्द्र कुमार देवांगन ने झेलुकपारा स्कूल के लिए 1-1 टीवी दान किये है। जनपद उपाध्यक्ष गमिता लोनहरे ने 2000 व वीपी प्रजापति ने 1000 का सहयोग दिया है। उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने विभागीय अधिकारियों व शिक्षक राजकुमार यादव, समाज सेवी संजय जैन की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच रमेश हिडामे ने विधायक के शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग व संकुल के शिक्षको के बेहतर कार्य को पूरे वनांचल के लिए अनूठा बताया। इन्द्रशाह मण्डावी ने क्षेत्र की जनता को शिक्षा के महत्व को समझने व समाज मे शिक्षा को सर्वोपरि स्थान देने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि इन्द्रशाह मण्डावी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय जैन, बीरेंद्र मसिया, रमेश हिडामे, सरपंच शांति कचलामे, लगनु चंद्रवंशी, गमिता लोनहरे, मीना मांझी, सुरजीत राजपूत, कन्हैया राजपूत, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, सदानंद शेंडे, एसडीएम सीपी बघेल, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, विनय जैन, जानू खान, विष्णु निषाद, मलेश मालेकर, गंगबेर उपस्थित रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page