जिला अस्पताल परिसर बालोद से 102 के कर्मचारी की बाइक चोरी

बालोद। जिला अस्पताल परिसर में एक बार फिर चोरियां बढ़ने लगी है। हैरानी वाली बात है कि अस्पताल परिसर में कैमरा लगे होने के बाद भी चोरोंके हौसले बुलंद है। अब की बार चोर ने 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा के कर्मचारी विकास कौशिक की बाइक चुरा ली है। जो जच्चा बच्चा अस्पताल परिसर में खड़ी थी। चोरी 3 मार्च की रात को हुई। सुबह घटना का पता चला। जिस वक्त चोरी हुई इस दौरान अस्पताल का कैमरा भी बंद था। कैमरा चालू होने के पहले चोर ने उनकी बाइक प्लेटिना नम्बर सीजी 07 एके 3652 चुरा ली। उन्होंने बालोद थाने में चोरी की लिखित शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही।

You cannot copy content of this page