लव मैरिज का ऐसा भी अंजाम- चरित्र पर शंका करते हुए करवा चौथ के उपवास रखने पर पति ने कर दी पत्नी की पिटाई,लोहारा पुलिस ने दर्ज किया केस

बालोद/डौंडी लोहारा। करवा चौथ का उपवास इसलिए रखा जाता है कि अपने पति की आयु लंबी हो। जन्म जन्म का साथ बना रहे लेकिन जिले के डौंडी लोहारा में इस करवा चौथ पर एक ऐसा विवाद सामने आया है जो चरित्र शंका को लेकर खड़ा हुआ। दरअसल में एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर इस कदर शक किया कि पत्नी ने उसी के लिए करवा चौथ का उपवास रखा तो उसे भी गलत समझ कर पति ने उसकी पिटाई कर दी। मामला लोहारा के वार्ड 10 का ही है। खास बात यह है कि इस जोड़ी की 8 साल पहले प्रेम विवाह यानी लव मैरिज हुई है। जब एक दूसरे से प्यार किए और इस रिश्ते को आगे बढ़ाएं अब इस रिश्ते में खटास आएगी और प्यार कब शक की ओर बढ़ने लगेगा, आज यह अंजाम होगा, किसी ने नही सोचा था। प्रताड़ित पत्नी ने करवा चौथ के बाद मामले की रिपोर्ट लिखवाई है। आरोपी केमन दास मानिकपुरी के खिलाफ पुलिस में मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

You cannot copy content of this page