बड़ी खबर- राजनांदगांव के बड़े जुआरी मड़वा पथरा के जंगल में आकर खेल रहे थे जुआ, 79000 के नगदी सहित सामान बरामद, कुछ जुआरी भागे, देखिए किससे कितनी हुई जब्ती
बालोद/ डौंडी लोहारा। डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी इलाके में मड़वा पथरा के जंगल में पुलिस ने घेराबंदी करके कुछ जुआरियों को पकड़ा है। जिसमें अधिकतर राजनांदगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।हैरानी वाली बात है कि दूसरे जिले के बड़े जुआरी मडवापथरा के इस जंगली इलाके को जुए का अड्डा बनाए हुए थे। मुखबिरों से लगातार सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो बाइक सहित कुल 79 हजार की जब्ती की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि यह इलाका राजनांदगांव जिले व बालोद जिले का बॉर्डर पड़ता है। दोनों जिले के जंगल लगे हुए हैं। जो आरोपी पकड़े हैं, सभी मूलतः राजनांदगांव के ही रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक यहां पर लाखों का फड़ लगता है।लेकिन पुलिस ने जब घेराबंदी की तो सिर्फ ₹44000 बरामद होने की बात सामने आ रही है। जो सवाल भी खड़े हो रही है कि आखिर बड़े खाईवाल के फड़ में कम रकम कैसे बरामद हुई। पुलिस का यह भी कहना है टीम को आते देख कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग गए। जो पकड़े गए उनसे 44000 नकदी मिली।
देखिए कौन-कौन पकड़ाए है और किससे कितनी हुई जब्ती
(1) सोहेल कुरैशी पिता जावेद कुरैशी उम्र 21 वर्ष के पास से 1500 रू0 फड से 4700 रू0, (2) मो0 बसीर पिता मो0 युसुफ मुसलमान 41 वर्ष के पास से 2700/- फड से 9500/-रू0, (3) कैलाश प्रजापति पिता मतालू राम प्रजापति उम्र 24 वर्ष के पास से 3100/- रू0 फड से 8500/- रू0, (4) संतराम सोनकर पिता तुलसीराम सोनकर उम्र 40 वर्ष के पास से 1100/- रू0 फड से 2500/- रू0, (5) शैलेश यादव पिता तिरथ यादव उम्र 38 वर्ष के पास से 1800/- रू0 फड से 3400/- रू0, (6) श्यामू सोनकर पिता स्व0 गंजानंद सोनकर उम्र 45 वर्ष के पास से 2100/- रू0 फड से 3100/- रू0 जुमला नगदी रकम 44000/- रू0 52 पत्ती तास एवं घटनास्थल से पुरानी मो0सा0 हीरोहोण्डा एसएस CG-07, H-8909 कीमती 10000/- रू0 एवं सुपर स्पलेडर हिरो CG-24, P-2429 पुरानी कीमती 25000/- रू0 कुल जुमला कीमती 79000/- रू0