Thu. Sep 19th, 2024

सवारी कम इसलिए घाटे का सौदा मान रेलवे ने बन्द किये केवटी रायपुर सहित इन रूटों की ट्रेन, अब आगे क्या होगा पढ़िए ये खबर

रायपुर/ बालोद। कोरोना काल में रेलवे ने 12 सितंबर से रायपुर से कोरबा और रायपुर से केवटी भानुप्रतापपुर लोकल ट्रेन को चलाने से हाथ खड़ा कर दिया है। इन दोनों ट्रेनों के पहिए (Train Stop)आज से थम गए है। अफसरों का कहना है कि ये दोनों ट्रेनें घाटे का सौदा साबित हो रही थी क्योंकि कोरोना के कारण केवल 150 से 200 यात्री हर फेरे में सफर कर रहे थे। इन्हीं ट्रेनों के साथ शुरू हुई दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

वहीं छह महीने बाद गुरुवार से दुर्ग-भोपाल स्पेशल सुपरफास्ट (Durg Bhopal Superfast Special) की सुविधा यात्रियों को मिलेगी और रायपुर जंक्शन से होकर चल रहीं चार एक्सप्रेस ट्रेन पुरी जंक्शन तक चलेंगी। सभी ट्रेनें पुराने समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूर्व निर्धारित समय अनुसार दुर्ग से रात 8.45 बजे चलेगी और रायपुर स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होकर उसलापुर के रास्ते अम्बिकापुर पहुंचेगी।

दुर्ग-भोपाल स्पेशल रोजाना चलेगी

रेलवे सूत्रों के मुताबिक छह महीना बाद कटनी रेलवे लाइन पर पहली ट्रेन होगी दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल। इसके प्रचलन में रेलवे ने कोई परिवर्तन नहीं किया है। त्योहारी सीजन में रोजाना चलने वाली इस ट्रेन को काफी सुविधाजनक माना जा रहा है। 23 कोच की यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से शाम 6.20 बजे रवाना होकर 7 बजे रायपुर स्टेशन, रात 8.50 बजे बिलासपुर और कटनी के रास्ते होते हुए अगले दिन भोपाल सुबह 10. 30 बजे पहुंचेगी। भोपाल से गाड़ी संख्या 02854 दो अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर सुबह 5.05 बजे, रायपुर 7 बजे और दुर्ग स्टेशन 7.55 बजे पहुंचेगी।

ये चार स्पेशल ट्रेनें आज से पुरी तक
गाड़ी संख्या 0842508426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02843 02844 खुर्दा रोड-अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 0840508406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 0297302974 गांधीधाम-खुर्दा रोड-गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 1 अक्टूबर से पुरी स्टेशन तक चलेंगी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page