पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा ने संजारी बालोद विधायक को सौंपा ज्ञापन

जनघोषणा पत्र में किए पुरानी पेंशन बहाली के किए वादे को पूरा करने का किया मांग
बालोद। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को गुरुर में ज्ञापन सौंपकर सन 2004 के पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन योजना के फिर से बहाली की मांग किया।
मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी जन घोषणा पत्र-2018 में उल्लेख किया गया है कि सीपीएफ पर विचार कर 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही किया जाएगा। छग में एक नवम्बर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था, उससे पहले प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना संचालित था।नवीन अंशदायी पेंशन योजना बाजार आधारित है. इस योजना से सेवानिवृत्त होने वाले एनपीएस कर्मचारियों को अत्यल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बुढ़ापे में गुजर-बसर अत्यंत पीड़ा दायक होते जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नए पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना के बहाली की घोषणा किया है, परन्तु छग शासन द्वारा जन घोषणा पत्र में उल्लेखित पुरानी पेंशन योजना के बहाली हेतु अब तक सार्थक पहल नहीं किया गया है। संयुक्त मोर्चा के बैनर में प्रदेश के दो लाख अस्सी हजार एनपीएस कर्मचारी वर्तमान में लागू नए पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग कर रहे हैं. अतः विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किया जावे। बालोद विधायक ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से मोर्चा के जिला संयोजक दिलीप साहू,ब्लॉक संयोजक सूरज गोपाल गंगबेर ,जिला महिला मोर्चा प्रतिनिधि नीता बघेल ,जिला सचिव नरेंद्र साहू,हरीश साहू,हेमन्त हिरवानी,जगतराम साहू,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,महेंद्र चौधरी सरिता देवान,गेश्वरी लावत्रे,कौशल ठाकुर,अरुण साहू,ओमप्रकाश सर्पा, श्यामलाल सिन्हा आदि उपस्थित रहे।