छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौंडीलोहारा ने पदोन्नति प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से करने की मांग की, कवर्धा मॉडल की सराहना करते हुए जिला बालोद में काउंसलिंग की मांग ने पकड़ा जोर
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौंडीलोहारा के द्वारा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व तत्पश्चात उच्च वर्ग शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया में काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाने की मांग की है, संगठन के पदाधिकारियों ने कवर्धा में हुए काउंसलिंग पद्धति की सराहना करते हुए कहा है कि जब कवर्धा जिले में सरलता पूर्वक काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति हेतु स्थान चयन का बेहतर व व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाया जा सकता है तो यह प्रक्रिया बालोद सहित अन्य जिलों में भी अपनाया जाए। चूंकि वर्तमान में न्यायालय स्थगन की वजह से प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश जिला बालोद में निरस्त कर दिया गया है, अतः भविष्य में पदोन्नति प्रक्रिया में काउंसलिंग पद्धति से शिक्षकों को स्थान चयन का मौका मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौंडीलोहारा के ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, संयोजक बीरबल देशमुख, उपाध्यक्ष शिवेन्द्र बहादुर साहू, उपाध्यक्ष बसंती पिंकेश्वर, सचिव विजय पटेल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू, महामंत्री संतोष देवांगन, प्रचार सचिव अविनाश साहू, संगठन सचिव खेमन साहू, महामंत्री बृजमोहन मानिकपुरी, महामंत्री रूपेश देशमुख, आदि ने पदोन्नति प्रक्रिया में काउंसलिंग पद्धति की मांग की है।