झलमला में विधायक ने किया सांस्क़ृतिक कला मंच का भूमिपूजन व आउटडोर व्यायाम शाला का लोकार्पण

बालोद। गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन झलमला में मुख्य अतिथि के रूप में संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा का आगमन हुआ। जिसमें सांस्क़ृतिक कला मंच का भूमिपूजन व आउटडोर व्यायाम शाला का लोकार्पण किया गया। जिसमें विधायक संगीता सिन्हा ने गांव के चहुमुखी विकास के लिए निरन्तर साथ रहने व गांव में कोई भी व्यक्ति की समस्या के लिए हमेशा खड़े होकर निराकरण करेंगें ऐसा कहा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जनता को बताए। उसके पश्चात सरपंच उमा पटेल ने अपने भाषण में गांव में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के बारे में बताया और झलमला से हीरापुर मार्ग में आने जाने वाले लोगो की दिक्कतों को देखते हुए जल्द सीसी रोड मार्ग बनवाने के लिये राशि स्वीकृत कराने की बात कही और अंतिम शब्दो में विधायक को अपनी बड़ी बहन बोल करके हमेशा ऐसा ही प्यार बनाये रखन, कहा।

इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, कोषाध्यक्ष जमील बक्श,रोहित सागर, मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू, जिला प्रासशनिक महासचिव आदित्य दुबे ,जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू उपसरपंच कुंती ठाकुर, ग्राम पटेल मनोहर पटेल,प्रभू पटेल,गिरधर पटेल ग्राम सचिव माधव पटेल हरक सिन्हा, मुकुंद पटेल,उदयराम, पंचू ठाकुर, ,पंचगण आशा पालक ठाकुर,पंकज तिवारी, कविता पटेल, उषा पटेल, भानु प्रताप, नरेन्द्र सिन्हा,राजेन्द्र पटेल, रेवती ठाकुर,मनीता साहू,अनीता पटेल, उमेश पटेल,दुलारी, प्रतिमा,राधा बाई,भगवती,समस्त पंचगण ग्राम प्रमुख पदाधिकारी साथीगण,युवा कांग्रेसजन,एनएसयूआई के सदस्य गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page