बालोद जिले के विवेक धुर्वे व्याख्याता को मिला मौलाना आजाद शिक्षा रत्न अवार्ड, धमतरी में हुए सम्मानित

बालोद। धमतरी जिले में आयोजित समता साहित्य अकादमी की तरफ से संत कवि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर विवेक धुर्वे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा को अपने शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचार के लिए कार वाले गुरुजी कांसेप्ट से स्कूली विद्यार्थियों को कोरोना काल में दी गई शिक्षा के लिए मौलाना आजाद शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोरोना काल में विवेक धुर्वे के द्वारा इस विषम परिस्थिति में विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखा गया और मोहल्ला कक्षा के माध्यम से कार के म्यूजिक सिस्टम के द्वारा पढ़ाई का अनोखा नवाचार किया गया। जिसके लिए पहले भी इनको जिला स्तरीय अवार्ड और संभाग स्तरीय शिक्षा श्री से सम्मानित किया जा चुका है।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के प्रांताध्यक्ष आर बंजारा ,श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि, जगन्नाथ बघेल, जीजी मानिकपुरी थे। इस सम्मान पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी।

You cannot copy content of this page