शहीद छगन कुलदीप के जन्मदिन पर जले 501 दीप

बालोद। ग्राम-नर्रा के शहीद छगन कुलदीप के जन्मदिवस के अवसर पर सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के एवं समस्त ग्रामवासी सौजन्य से 501 मिट्टी के दीये जलाकार उनके बलिदान को याद किया गया। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोण्डागांव में कुआकोण्डा के पास एक भीमा मण्डावी विधायक के काफिले पर 9. अप्रैल 2019 की नक्सली हमला किया गया था।

जिसमें विधायक के साथ चार सुरक्षा गार्ड भी शहीद हो गये थे। उसी घटना में छगन कुलदीप भी शहीद हो गये थे। शहीद कुलदीप की 8 फीट प्रतिमा शहीद परिवार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के सदस्यों के सहयोग से ग्राम मुख्य चौक पर 31 जनवरी 2021 को स्थापित किया गया है। जिसका गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रतिमा अनावरण किया गया था। प्रतिमा स्थल पास ही शहीद गार्डन का निर्माण किया गया है।

जिसमें लगे पेड़ पौधे पानी के अभाव से सूख रहे। शासन प्रशासन से इसके लिए बोर मांग किया गया है लेकिन अबतक, बोर नही खनन हुआ। शहीद के जन्मदिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती

प्रेमलता साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद ने गांव वालों के इस बोर खनन के मांग को तुरंत स्वीकृति देकर जल्द पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू करने का आश्वसन दिये। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बैनू राम साहू, शहीद के परिवार के समस्त सदस्य, पिता हीरा लाल कुलदीप, माता लक्ष्मीबाई, पत्नी श्रीमति दीपलता कुलदीप, पुत्र शाहील, पूत्री सेजल, सरपंच खिलेश कुमार, लक्ष्मण साहू, दिनेश साहू, कौशल साहू, किशोर कुमार, अभेद राम, रामदयाल एवं ग्रामीण महिला स्व सहायता समूह तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page