सांसद राहुल गांधी का संसदीय सचिव कुंवर निषाद ने किया स्वागत

बालोद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का गुरूवार को रायपुर एयरपोर्ट में संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना व राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत राशि हस्तांतरण सहित अन्य योजनाओं का शुभांरभ करने पर आभार जताया।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं के शुभांरभ पर राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। संसदीय सचिव ने महती योजनाओं का शुभांरभ करने पर राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है।

संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रदेश के भूमिहीन खेती मजदूरों को छह हजार रूपए सालाना देने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सराहनीय फैसला है।

You cannot copy content of this page