8 महीने से चल रही ऑनलाइन योगा की क्लास ने छत्तीसगढ़ में बनाई अमिट पहचान

बालोद। विगत 8 माह से जिला बालोद पतंजलि परिवार द्वारा कोरोना जैसे विषम परिस्थिति के समय से लगातार घर-घर योग नियमित योग के उद्देश्य को लेकर वर्चुअल क्लास लगाया जा रहा है। जिसका 8 माह पूर्ण पूर्ण होने के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सोशल मीडिया प्रभारी श्रवण केजरीवाल के द्वारा बालोद जिला पतंजलि परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह बालोद जिला का कोरोना काल से निरन्तर ऑनलाइन योग क्लास का जो दौर चला है, यह पूरे राज्य में एक अलग अमिट छाप बना लिया है। हमारे कर्मठ कार्यकर्ता निरंतर लोगों को नियमित योग घर-घर योग के उद्देश्य से बहुत ही सराहनीय कार्य करते जा रहे हैं । साथ ही मैं चाहूंगा हमारे स्वामी रामदेव जी के अनुसार विगत दिनों 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने हेतु लोगों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग 13 संगठनों के द्वारा एक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए जिले के सभी योग साधकों व अन्य साथियों से आह्वन करूंगा कि इस अभियान में सभी जुड़े। इसके लिए आपको एक पंजीयन कराना पड़ेगा । जिसका तरीका बहुत सरल है और पंजीयन के बाद में प्रतिदिन 21 दिन तक आपको 13 बार सूर्य नमस्कार करना है और लिंक पर जाकर अपनी उपस्थिति अपडेट करते रहना है। जिस दिन आप का 21 दिन पूर्ण होगा उसके उपरांत सर्टिफिकेट जनरेट कर दिया जाएगा। मुकेश आरदा भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी बालोद,पुरुषोत्तम राजपूत जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति,कमल कांत साहू सोशल मीडिया जिला प्रभारी बालोद ,भूपेंद्र धनकर योग प्रचारक जिला बालोद,पीलू राम साहू योग शिक्षक,तीरथ अटल,पूरन साहू सोशल मीडिया उप जिला प्रभारी बालोद,गैंद सिंह देशमुख युवा भारत के जिला प्रभारी ,संतोष देवांगन भारत स्वाभिमान न्यास कोषाध्यक्ष जिला बालोद ,भूषण देशमुख कठिन योग शिक्षक,अरुण साहू ,उमेश साहू, मुकेश देशमुख, रजक, गुमान साहू ,नवीन साहू ,ईश्वर साहू,नैन साहू,नंदनी साहू, कुलेश्वरी साहू, सरोज साहू,शांति साहू,डोमन लाल सार्वा,राहुल साहू,गेमन लाल,तेजेन्द्र हिरवानी, सुनीता हिरवानी,बिशेलाल धनकर , दीपक धनकर , खेमराज साहू, निता साहू ,मोना साहू ,नैन साहू, गीतांजली सिन्हा ,ओम लता साहू ,साक्षि साहू ,सरिता खरे, सोना जैन ,पूर्वी अटल, लतिका अटल ,दांशु अटल ,हिमांशु अटल ,पायल साहू ,राजनारायण प्रजापती, हरविंदर रावटे,कान्हा साहू,बड़गांव एवं सिरपुर के समस्त बच्चे लाभ ले रहे हैं। योग का प्रचार जन समुदाय तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ब्लड प्रेशर ,शुगर ,मोटापा ,सर्वाइकल, कमर दर्द ,गैस ,साइटिका आदि असाध्य रोगों में लाभ मिल रहा है।

You cannot copy content of this page