बालोद जिले के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय बजट को सराहा,पढ़िए प्रतिक्रिया,,,,

बालोद। नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि कोरोना के तीहरे मार के बाद भी देश पर बिना किसी बोझ डालें आजादी के 75 वे वर्ष में आगामी 25 वर्षों का रोड मैप तैयार करने वाला यह बजट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के वंचित, शोषित, पीड़ित, गरीब एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृतसंकल्पित बजट है । जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल किशोरी साहू ने इस बजट को आत्मनिर्भर, अर्थव्यवस्था को नए विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह हेल्थ सेक्टर पर फोकस करने वाला बजट है। 122 जिलों को हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर को मजबूत किया जाना वर्तमान परिस्थितियों में सराहनीय कदम है। पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय ,डॉ बालमुकुंद देवांगन ने कहा आधुनिकता एवं डिजिटल युग की ओर बढ़ते कदम में पेपर लेस बजट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल करेंसी को आज के युग में सार्थक बताया। पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू ,जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु, ठाकुर राम चंद्राकर, त्रिलोकी साहू, शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर ,संजय दुबे, ने कहा कि आगामी 3 वर्षों में 400 नई वंदे मातरम, ट्रेन एवं मेट्रो सिस्टम को मजबुती , दिव्यांगों के लिए टैक्स में छूट देश के लिए विकास में सार्थक एवं हृदयस्पर्शी है। जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव युवा नेता आदित्य पिपरे, नरेश साहू, राजीव शर्मा, खेम लाल देवांगन, विकास जैन ने कहा आधुनिकता के लिए विश्वसनीय बजट है। व्यवसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की व्यवस्था, घर पहुंच शुद्ध पेयजल व्यवस्था, 60 लाख नई नौकरियों का अवसर ,कृषि एवं छोटे उद्योगों के लिए तेजी से विकास के अवसर सराहनीय हैं। पवन साहू ,दीपक साहू ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, मोंटी यादव ने कहा कि यह बजट किसानों की आय दोगुनी करने वाला बजट है पांच नदियों को आपस में जोड़ना जल स्तर को ऊपर लाने के लिए दूरगामी सोच है। संध्या भारद्वाज, शीतल नायक ,दीपा साहू, प्रेमलता साहू ,मिखी मशीया, रानू सोनकर, कृतिका साहू ने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं कपड़ा, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान मशीनें ज्वेलरी ,जूते चप्पल को सस्ता आदी वस्तुओं को सस्ता किया गया है। देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे, शिवकुमार धर्मगुडे एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू ,गोविंद वाधवानी, दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू ,प्रणेश जैन ,मनीष झा, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल ने बजट का स्वागत करते हुए कहा किया आम जनता और किसानों के हित में है। खेती का सामान को सस्ता किया गया है। टैक्स में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करते हुए जनता पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है। तोमन साहू ,जितेंद्र साहू, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, मालती जोशी, विक्रम ध्रुव, देवेंद्र मामला, शिवकुमार धर्म गुडे ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा खेती के उपयोग में आने वाले उपकरण सस्ते होंगे। इस बजट से किसानों की आय दोगुना करने में बड़ी सहायता मिलेगी 25 हजार किलोमीटर नई हाईवे सड़क का निर्माण हाईवे पर सर्व सुविधा उपलब्ध कराना देश के विकास में सार्थक होगा। यह एक लांग टर्म बजट है। जिसका दूरगामी असर होगा। सोमेश सोरी, राधिका भरद्वाज, लोकेश श्रीवास्तव ने कहा 2 लाख आंगनबाड़ियों का विस्तार गरीबों के लिए 80 लाख मकान की व्यवस्था एक बड़ा सराहनीय कदम है केंद्रीय बजट को आम जनता के लिए एवं देश के लिए हितकर बताने वालों में भाजपा नेताओं में दानवीर साहू ,संतोष कौशिक, वीरेंद्र साहू ,दानेश्वर मिश्रा ,थान सिंह मंडावी, अश्वन बारले, राकेश द्विवेदी, संदीप जैन, रामनारायण धनकर ,रमेश सोनवानी, संजय साहू, संदीप साहू, सुरेश केसरवानी, पवन सोनबरसा, सौरभ जैन, महतर नेताम , नरेन्द्र सोनवानी,जागेश्वर साहू, पुष्पा बघेल, दानवीर साहू ,कमल पंपलिया, पूनम साहू ,भुनेश्वरी ठाकुर ,सत्या गावरे, अंबिका यादव, सुनीता मनहर ,सुभद्रा तांडेकर दांडेकर पायल सोनी रामसहाय साहू, दुर्जन साहू, गिरजेश गुप्ता अमित दुबे संदीप सिन्हा गजेंद्र यादव आदि नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page