November 21, 2024

पीड़िता को बहला भगाया, संबंध बनाया,दुष्कर्म के आरोपी को गुरुर पुलिस ने भेजा जेल

बालोद/गुरुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2022 को थाना गुरूर क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक ग्राम की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के वैध संरक्षण से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34 / 2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते कायमी पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार बागडे के पर्यवेक्षण में निरीक्षक डी० चंद्रवंशी के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। टीम द्वारा हर संभव पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर अपहृता (गोपनीय) को आरोपी ईश्वर पटेल पिता श्री घनश्याम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क. 13 बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) के कब्जे से ग्राम चरोटा थाना भखारा जिला धमतरी में बरामद कर दस्तायाब सुमार किया गया है।

अपहृता के द्वारा अपने कथन में आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताने से प्रकरण में धारा 366,376 (2) (ढ), भादवि 4,5 (ठ) 6 पाक्सो एक्ट 3 ( 2 ) Vक संशोधित धारा 3 ( क ) (बफ ) एसीएस. टी एक्ट जोडा जाकर आरोपी ईश्वर पटेल पिता श्री घनश्याम पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 13 बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) को दिनांक 30.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में उप पुलिस अधीक्षक एस०एस० मौर्य, निरीक्षक डी० चंद्रवंशी, म0प्र0आर0 131 नर्मदा कोठारी, आरक्षक 96 प्रवीण सोनी आर० 105 प्रवीण राजपूत, आर0 53 शेरअली, आर0 239 राहुलदेव गजपाल की सराहनीय भूमिका रही।

क्राइम खबर एक साथ पढ़े।

You cannot copy content of this page