हर दुख में नेकी के फूल- गांव की हनुमान मित्र मंडल करती है शोक परिवार को आर्थिक मदद, गांव में हुई बहन की मौत, मुंबई में भाई को मिली मदद
बालोद। ग्राम सिर्राभाठा में गठित हनुमान मित्र मंडल अपनी नेकी भरी कार्यों के लिए जिले में चर्चा में रहता है। इस मंडल के संचालक राजेश सिन्हा सहित उनके साथियों द्वारा विभिन्न समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं। वही पीड़ितों की मदद की जाती है। इस क्रम में लगभग 3 साल से उनके द्वारा शोक संतप्त परिवार को भी आर्थिक मदद देने का सिलसिला जारी है। 3 साल में कई परिवारों को मदद की जा चुकी है। इस क्रम में विगत दिनों ग्राम सभा में एक महिला बिसो बाई धनकर की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वह अपने भाइयों के पास ही रहती थी। उनके भाई उनका पालन पोषण करते थे। पर एक भाई काम के लिए मुंबई गया हुआ था। मृतक का भाई समाजसेवी राजेश सिन्हा के पास ही काम करता था। इस दुख की घड़ी में नेकी करते हुए हनुमान मित्र मंडल की ओर से राजेश सिन्हा ने मुम्बई में ही 4000 रुपये की आर्थिक मदद बिसो बाई धनकर के भाई अशोक धनकर को करते हुए उन्हें गांव भेजा। बता दें कि इसके पहले भी कई शोक परिवारों को इसी तरह से मदद की जा चुकी है। समाजसेवी राजेश सिंह ने बताया कि गांव के गरीब, मध्यम हो चाहे किसी भी वर्ग के परिवार हो किसी के यहां पर निधन होता है तो हमने प्रति परिवार ₹4000 हनुमान मित्र मंडल की ओर से देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का पालन अनवरत किया जा रहा है। इस पहल से खासतौर से गरीब परिवार के लोगों को काफी राहत मिल जाती है और शोक कार्यक्रम होने वाले खर्च का वहन हो जाता है। मुंबई में इस मदद के दौरान राजेश सहित उनके दोस्त मयूर भाई एवं प्रशांत कुमार मौजूद रहे। शोक पीड़ित भाई को ढांढस बंधाते हुए उन्हें गांव भेजा।