धमतरी में एक तरफ नवविवाहिता आग से झुलसी तो…..दूसरी ओर कुर्सी पर बैठे जली बुजुर्ग महिला, इधर घर मे दीये से लगी आग..1 की मौत 1 घायल
दादु सिन्हा, धमतरी।धमतरी जिले के अलग-अलग जगहों पर आगजनी का मामला सामने आया है। जिसमें दानिटोला वार्ड में एक वृद्ध महिला जली हुई हालत में मिली। जिसे 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय बुधयरिन बाई अपने घर मे जली हुई हालत में पड़ी थी। घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग काम पर गए हुए थे। जिन्हे घटना की जानकारी पडोस के लोगो ने दिया।जिसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अभी पता नही चल पाया है कि आग कैसे लगी है,फिलहाल कोतवाली मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
दूसरी ओर शहर के रामपुर वार्ड के एक घर मे आग लग गई, आग लगने से वार्ड हड़कंप मच गया।फायर बिग्रेड की सहायता से आग को काबू में पाया। बताया जा रहा है कि,रामपुर वार्ड निवासी जागेश्वरी निषाद के दो बच्चे है,तीनो रोज की तरह घर मे पूजा पाठ कर अपने अपने काम पर निकल गए थे वही घर मे चुहों का आतंक के चलते जलाए हुए दिये के बत्ती को चूहे उठा कर ले गए,उसी बत्ती से घर रखे कपड़े को आग पकड़ी और आग भयानक रूप ले लिया। धीरे-धीरे फर्नीचर को भी आग पकड़ लिया, तो वही घर के ऊपर से धुआं उठने लगा तो आस पास के लोग चिल्लाने लगे। वार्ड के लोग तत्काल जागेश्वरी को सूचना दिए और मकान के दरवाजे को खोला और तत्काल दमकल की टीम को सूचना देकर बुलाया। दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग को काबू में ले लिया। घर में रखे कपड़े और फर्नीचर जल कर राख हो गया। फिलहाल जागेश्वरी निषाद के घर में लगे आग से नुकसान की अंदाजा नही लगा है।
वही तीसरी ओर भी आग से झुलसने से धमतरी से लगे ग्राम गुजरा की नवविवाहित घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक माधुरी ढीमर उम्र 26 वर्ष अपने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने के लिए चूल्हे में लकड़ी छेना के ऊपर मिट्टी तेल डाली और चूल्हा जलाने के माचिस का इस्तमाल की। तो अचानक से महिला की साड़ी के पल्लू को आग पकड़ा और महिला को आग पूरी तरह अपनी चपेट में लिया। जिससे महिला लगभग 50 प्रतिशत जल गई। जिसको जिला अस्पताल इलाज हेतु लाया गया डॉ ने ज्यादा जलने के कारण जिला अस्पताल से रेफर कर दिया ।