आत्महत्या पर राजनीति- अज्ञात ठग ने लॉटरी का लालच देकर मृतक से जमा करवाए थे 25 हजार, अब लोग पैसा जमा करने वाली को बता रहे दोषी, सरपंच संघ आया बचाव में
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम पसौद में एक आत्महत्या के मामले में पैसा ट्रांसफर करने वाली महिला को फसाने को लेकर राजनीति हो रही है। जिसका बचाव करते हुए सरपंच संघ ने एसपी, कलेक्टर व थाना प्रभारी के नाम से ज्ञापन दिया है। दरअसल में मामला एक आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। जिसमें यह तथ्य सामने आया है कि मृतक ने लॉटरी के लालच में पड़कर अज्ञात व्यक्ति के खाते में 25000 जमा कराएं और 6000 की और डिमांड करने पर जब ठगी का अहसास हुआ और पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में जहां से मृतक ने पैसा जमा किया था उस केंद्र की संचालिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई है। जिसका बचाव करते हुए सरपंच संघ ने ज्ञापन दिया है और कहा है कि मामले में महिला दोषी नहीं है, बल्कि पुलिस को पैसा जमा करवाने वाले यानी के ठग पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनका पता लगाकर जो पैसा जमा हुआ है उसे वापस करवाया जाना चाहिए । ठग के खिलाफ कार्रवाई करने व बेवजह महिला को न फसाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। पोषण लाल देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत पसौद व अध्यक्ष सरपंच संघ डौंडी लोहारा ब्लॉक, संतराम तारम सरपंच संघ सचिव, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष उत्तम चंद साहू , श्रीमती किरण लोनहरे पुष्पा बघेल सभी ने थाना देवरी में ज्ञापन देकर ठग के विरुद्ध कार्रवाई एवं स्व. शालिकराम पटेल निवासी ग्राम पसौद द्वारा ट्रांसफर कराया गया संपूर्ण पैसा मृतक परिवार को दिलाएं जाने की मांग की है। दरअसल में 20 दिसम्बर 2021 को शालिकराम पटेल ग्राम पसौद ने धोखाधड़ी का शिकार होकर आत्महत्या कर लिया था। कोई अपरिचित व्यक्ति द्वारा लाटरी लगने का लालच देकर तथा अपने झांसे में लेकर बहुत सारा राशि अपने खाते में हस्तांतरण करवा लिया पैसा भेजने के लिए मृतक ने बहुतों से उधार भी ले लिए। 20 दिसम्बर को श्रीमती पुष्पा बघेल जो स्टेशनरी दुकान साथ में बैंकिंग कार्य राशि लेन देन देवरी में करती है। वहां उसके पुत्री के माध्यम से 29000 रुपए चार बार मृतक के बताए अनुसार SBI के A/C no.33655577080,IFSC code SBIN0016908 संदीप शुक्ला के खाते में राशि हस्तांतरण किया गया। फिर 6000 कम पड़ जाने से वापस घर से लाने बोलकर वापस नहीं आया तथा अपने मोबाइल को चार्जिंग में लगा कर चला गया। बाद में पता करने पुष्पा बघेल ने उनके निवास स्थान भी गए। परंतु मुलाकात नहीं हुआ। आसपास से पूछताछ भी की पश्चात जानकारी थाना देवरी सब इंस्पेक्टर खान को दी। कुछ समय पश्चात थाने के माध्यम से मृत्यु होने की सूचना भी मिली और उनके रखा हुआ मोबाइल को ले गए। जहां उसी वक्त लॉटरी की नाम से 12000 रुपए किशोरी साहू से उधार लेने की जानकारी प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में मृतक के मोबाइल के माध्यम से पुलिस अधिकारी ने स्वयं बात किया। पश्चात कुछ राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा द्वेषपूर्ण शालिकराम की पत्नी श्रीमती सुभद्रा पटेल के माध्यम से श्रीमती पुष्पा बघेल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शिकायत आवेदन थाना देवरी एवं अन्य उच्चाधिकारियों के पास ज्ञापन प्रस्तुत करा कर अवैधानिक तरीके से दबाव बनाया गया। जबकि पुष्पा बघेल निर्दोष है। इस कारण दोषी व्यक्ति की कार्रवाई हेतु मांग किये जाने हेतु सरपंच संघ डौंडीलोहारा द्वारा मांग किया गया है तथा जितने भी राशि ठग के माध्यम से ट्रांसफर कराया गया है। वह संपूर्ण राशि को मृतक के परिवार को दिलाए जाने की कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में शासन प्रशासन से थाना के द्वारा किसी भी प्रकार से फर्जी कार्यवाही ना करने की निवेदन किया गया है। इस संबंध में गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस महानिदेशक संभाग दुर्ग , सांसद महोदय लोकसभा क्षेत्र कांकेर ,जिला कलेक्टर बालोद को ज्ञापन दिया जाएगा।