नगर पंचायत डौंडीलोहारा के निवासियों को जल्द मिलेगा मंगल भवन, बीटी रोड, पौनी पसारी गौठान एवं विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यकरण का लाभ
डौंडीलोहारा।विगत कई वर्षों से आम नागरिकों द्वारा वैवाहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु सर्व समाज मंगल भवन निर्माण की मांग की जा रही थी मंत्री अनिला भेड़िया के प्रयास से कुछ दिनों में मंगल भवन निर्माण का लाभ नगर वासियों को मिलेगा। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण कार्य जल्द ही कराया जाएगा। सड़क क्षेत्र में सुविधा मुहैया कराने हेतु बीटी रोड का कार्य भी कुछ दिनों में प्रारंभ किया जाएगा।साथ ही साथ गोधन न्याय योजना के तहत गौठान निर्माण जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। कुछ लोहारा विकास विरोधी सिर्फ अपने फायदे को देखने वाले ठेकेदारों द्वारा हर समय पर टेंडर को निरस्त करने हेतु तरह-तरह के हथकंडे एवं ब्लैकमेल किया जाता है। पर लोहारा विकास में अग्रणी मंत्री के आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष के विशेष प्रयास से सभी टेंडर सफलतापूर्वक निपटा कर लोहारा ग्राम को सजाने के लिए कमर कसी हुई है। आगे भी ग्राम वासियों को सुविधा हेतु स्टेडियम, विभिन्न सौंदर्यीकरण, बेरोजगारों को रोजगार हेतु व्यवसायिक परिसर निर्माण की सौगात मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने मंत्री अनिला भेड़िया का नगर वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।