विवेक धुर्वे व्याख्याता “कार वाले गुरुजी”को मिला पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार, जिला स्तर पर ऐसे 36 शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
बालोद। जिले में कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु संचालित पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम में बहुत से शिक्षकों ने बढ़िया कार्य किया है। पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में कार्य कर रहे जिले के पांचों ब्लॉक के 36 शिक्षकों को पुरुस्कार मिला। इसी क्रम में
कार वाले गुरुजी के नाम से विख्यात हुए सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विवेक धुर्वे को भी गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया गया।
जब कोरोना महामारी से पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी वही छत्तीसगढ़ शासन की नवीनतम योजनाओं के कारण शिक्षको के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था सुधरी रही। उसी में ज/सांकरा जिला बालोद के व्याख्याता विवेक धुर्वे के नवाचार कार के म्युजिक सिस्टम के माध्यम से अपनी आवाज़ में विषय आधारित पाठो को रिकार्ड कर कार के म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती थी। जिससे एक ही समय में एक ही शिक्षक के द्वारा दो-दो कक्षाओं के सफल संचालन हो रहा था।एक कक्षा को कार के म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से व एक कक्षा को मोहल्ला कक्षा के अंतर्गत भवन के अंदर संचालित किया जाता था। जिसके कारण छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कार वाले गुरुजी के ऊपर एक लघु फ़िल्म भी बनी थी।
इन्हें भी किया गया पुरस्कृत
बालोद जिले के बालोद विकासखंड अंतर्गत बालोद विकासखंड में विवेक धुर्वे,श्रीमती हिमांशी उज्जवला पटेल,महेंद्र ठाकुर, यादव कुमार साहू, सुश्री भगवती ठाकुर,लाल रघुवीर सिंह ठाकुर, रघुनंदन गंगबोईर,गुंडरदेही विकासखंड से पीतेश्वर साहू,श्रीमती दामिनी साहू, रोशन लाल चेलक, संजीत कुमार धुर्वे, भोला राम पटेल,चित्रमाला राठी, द्रोण कुमार सार्वा, युगल किशोर देवांगन,श्रीमती पुष्पा चौधरी, यादव कुमार साहू, सुश्री भगवती ठाकुर,डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत सुरेंद्र कुमार मंडलोई, श्रीमती आशा जोशी, डिकेश साहू, कुलेश्वर प्रसाद सिन्हा, श्रीमती विजया चुरेन्द्र, कु. रूखमणी देशमुख और श्रीमती कादंबिनी यादव, गुरुर विकासखंड अंतर्गत मदन लाल साहू, षड्प्रकाश किरण कटेन्द्र, मनोहर सिंह दीवान,श्रीमती युरानी साहू,धीरज कुमार चंदेल, कौशल कुमार सर्वे,वेदप्रकाश भेंसले डौंडी विकासखंड अंतर्गत श्रीमती शोभा बेंजामिन,बिसरू राम यादव, संजय बंजारे, गजेंद्र रावटे, श्रीमती शिल्पी राय टूमन लाल सिन्हा को पुरस्कृत किया गया है।