November 23, 2024

EXCLUSIVE- भोला पठार पर्रेगुड़ा मंदिर में जब पहुंच गया भालू, फिर क्या हुआ? देखिए खबर और वीडियो, पुजारी सहित वहां लोगों ने की है रिकॉर्डिंग, इस धार्मिक पर्यटन स्थल में जाते हैं घूमने तो रहिए सावधान

देखिये कैसे मन्दिर में पहुंचा भालू

बालोद। बालोद क्षेत्र के ग्राम भोला पठार पर्रेगुड़ा मंदिर में अब भालू भी पहुंचने लगे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक भालू जंगल की ओर से आ रहा है। फिर सीढ़ी चढ़कर मुख्य मंदिर में प्रवेश कर रहा है। वीडियो 3 नवम्बर की ही बताई जा रही है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह अलग-अलग मंदिरों में घुसकर कुछ खाने की चीजें तलाश रहा। फिर एकाएक एक पेड़ के पास जाकर मन्नत के लिए बांधे गए नारियल भी तोड़ रहा है और कुछ देर वहां ठहरने के बाद वह वापस जंगल की ओर भाग गया है।

इस दौरान वहां पर मौजूद पुजारी व कुछ लोगों ने इस पूरे गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली है। जिसे आप इस खबर व हमारे dailybalodnews.com यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

बता दें कि यह मन्दिर एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में अपनी नई पहचान बना रहा है। अगर आप भी इस जगह पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो सावधान रहना पड़ेगा ।क्योंकि यहां अब कभी भी दिन में भालू आ सकते हैं। वैसे भी यह इलाका अक्सर सुनसान रहता है। भोला दशहरा सहित कुछ अवसर पर ही यहां भीड़ जुटती है।

You cannot copy content of this page