शारीरिक शिक्षा को स्कूलों में पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने की उठी मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
बालोद/ गुरुर। स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अब पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर व्यायाम शिक्षकों ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा को एक ज्ञापन भी सौंपा है। शारिरीक शिक्षा शिक्षक संघ जिला बालोद के सदस्यों द्वारा गुरुर में संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद से मुलाकात कर शारिरीक शिक्षा को शासकीय विद्यालयों के पाठयक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपने जिला बालोद संघ के अध्यक्ष सुरेश शांडिल्य ,उपाध्यक्ष ऋतुराज निषाद ,सहसचिव भुनेश्वर साहू ,मनोनीत सदस्य मनोज सोनवानी एवं अन्य सदस्य होमराज सिन्हा , लक्ष्मीकांत वर्मा , प्रमोद सिन्हा , चंद्रशेखर नेताम आदि उपस्थित रहे।