November 21, 2024

क्या तस्वीरें झूठी थी? सोसायटियों में भीगे धान,इधर अफसरों ने रिपोर्ट दिया कहीं नही हुआ कोई नुकसान

तस्वीरें फागुनदाह सोसायटी की

बालोद- इस बार धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर जमकर विपक्ष ने निशाना साधा, कई सोसायटियों में जाकर स्थिति देखी. जहां असमय बारिश में धान भीगे थे तो धान परिवहन की कमी देखने को मिली. सोसल मीडिया में भीगे धान और फड़ की तस्वीरें भी वायरल की गई. लेकिन अब तक असमय बारिश से कहीं भी कोई धान नही भीगा है,,,,, ऐसा हम नहीं, जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं और बकायदा इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी सौंपी गई है. जिसमें बताया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के 138 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे ने बताया कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में असामयिक बारिश से पूर्व सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था कर सभी स्टेकों को तिरपाल से ढंककर एवं बारिश के पानी की निकासी हेतु अस्थाई नाली निर्माण करा लिया गया था।

जिससे जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की क्षति नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उपार्जन केन्द्रों में रखे गए धान असामयिक वर्षा से पूर्ण रूप से सुरक्षित है।नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के धान उपार्जन केन्द्र गुदुम में भंडारित धान को सुरक्षित कैप कव्हर एवं तिरपाल से ढंककर रखा गया था, परंतु तिरपाल में आई स्वीपेज के कारण उपरी बारदाना गीला हो गया था, जिसके धान को अन्य बारदाना में पल्टी कर सुरक्षित कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्र गुदुम में समर्थन मूल्य पर उपार्जित शेष धान को कोई क्षति नहीं हुई है।

You cannot copy content of this page