November 21, 2024

एक गिरोह ऐसा भी- राहगीरों से मोबाईल लूट व चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी ग्राम पुरी के निवासी

आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के 14 नग मोबाईल सेट व घटना में प्रयुक्त 02 मो0सा0 बरामद

धमतरी। जिला धमतरी के थाना अर्जुनी, भखारा, कुरूद व चौकी पड़ी करेली क्षेत्रान्तर्गत लगातार
पिछले 02-03 महीनों से अज्ञात नकाबपोश मोटर सायकल चालकों द्वारा शाम के समय एकांत रास्तें में पैदल घुमते हुए एवं सायकल से चलते हुए आम लोगो को रेकी कर अपनी चलती मो.सा से मोबाईललूट कर फरार हो जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी, भखारा, कुरूद व चौक बड़ी करेली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।


पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में हो रहे मोबाईल लूट की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पतासाजी कर लूटे गये मोबाईल को शीघ्र बरामद करने हेतु
सायबर सेल धमतरी एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
निवेदिता पॉल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी के निर्देशन में सायबर टीम धमतरी द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सन्साधनों का उपयोग एवं मुखबिर लगाकर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था । 21.01.22 को ग्राम पुरी निवासी नेहरू अवस्थी मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक तलाशने की सूचना पर सायबर सेल धमतरी एवं थाना भखारा की टीम द्वारा नेहरू अवस्थी व उसके अन्य 05 साथियो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर ग्रामीण इलाकों में राहगिरों से लूट की वारदात करना स्वीकार किये।

ये है गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम

  1. नेहरू अवस्थी पिता संतोष अवस्थी उम्र 22 वर्ष सा. पुरी थाना अर्जुनी धमतरी
  2. पूनानंद निर्मलकर पिता मोहन निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा पुरी थाना अर्जुनी धमतरी
  3. यशवंत निर्मलकर पिता मोहन निर्मलकर उम्र 21 वर्ष सा. पुरी थाना अर्जुनी धमतरी
  4. पंकज निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर उम्र 20 वर्ष सा. पुरी थाना अर्जुनी धमतरी
  5. योगेश धुरुव पिता राजकुमार ध्रुव उम्र 20 वर्ष सा पुरी थाना अर्जुनी धमतरी
  6. अशवंत ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 18 वर्ष 03 माह सा. पुरी थाना अर्जुनी धमतरी

संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल के निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे,
सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा , दीपक साहू, आनंद
कटकवार, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना भखारा प्रभारी निरीक्षक
संतोष जैन व उसकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page