बालोद जिले में भी जल्द खुलेंगे श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स ,कलेक्टर ने नगरीय निकायों में संचालन के संबंध में ली बैठक
बालोद- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के संचालन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय निकायों में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का बेहतर संचालन सुनिश्चित करें। वर्तमान में जिला मुख्यालय बालोद, नगर पंचायत गुरूर और नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स संचालित है। कलेक्टर ने जिले के शेष नगरीय निकायों में भी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स संचालन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर, मेडिकल स्टोर्स शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल स्टोर्स में छत्तीसगढ़ वनोपज हर्बल के उत्पादों व 251 प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में आमजनो को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट पर उच्च गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवा उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन की प्रगति की जानकारी ली। नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित कुमार साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु जिले में 03 कलस्टर बनाए गए हैं। जिसमें 03 मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन के माध्यम से वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर, आमजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।