परिवहन विभाग में ऑनलाईन माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाएं, आप भी उठाए लाभ
बालोद-जिले के परिवहन विभाग में ऑनलाईन माध्यम से सुविधाएॅ प्रदान की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग की सभी प्रक्रियाएॅ ऑनलाईन है, ड्रायविंग लायसेंस हेतु आने वाले आवेदक के द्वारा आवेदन जमा किए जाने पर प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण कर ड्रायविंग टेस्ट होने के उपरांत ही लायसेंस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह वाहनों के रोड टैक्स भी ऑनलाईन के माध्यम से जमा किया जा रहा है। फिटनेस हेतु आने वाले वाहन स्वामी द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से किया जाता है। फिटनेस हेतु आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर कार्यालय में प्रस्तुत करने पर दस्तावेजों का निरीक्षण कर वाहन में एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाईस), मानक स्तर युक्त रिफ्लेक्टर, जीपीएस आदि होने पर नियमतः फिटनेस की कार्यवाही की जाती है तथा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत समय सीमा में सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अधिक सुविधाएॅ प्रदान किए जाने की दृष्टि से ड्रायविंग लायसेंस एवं आर.सी. घर पहुॅच सेवा प्रदान की जा रही है।